December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

भागलपुर के बाद गोपालगंज में बम ब्लास्ट होने से पिता की मौत और पुत्र गंभीर

गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार गांव में बम ब्लास्ट होने से पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे पुत्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया गया।ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि मोहम्मद हलीम मियां और उसका पुत्र अख्तर अली पटाखा का कारोबार करते हैं और वे पटाखा भी बनाते हैं। पटाखा बनाने के बाद स्टॉक करके बाप बेटे पटाखा रखे हुए थे। इसी बीच ब्लास्ट हो गया। जिससे पिता की मौत हो गई और पुत्र जख्मी हो गया।

नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार पहुंचे और मामले की जांच की। उधर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। एसडपीओ नरेश कुमार ने कहा है कि पटाखा कारोबार के वैधता की जांच की जाएगी।