शुक्रवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने दो टूक कहा कि कांग्रेस अब महागठबंधन में नहीं है, राजद ने महागठबंधन को तोड़ दिया है। राजद ने हमारे हिस्से की सीट कुशेश्वरस्थान को हमसे छीन लिया है। ऐसे में कांग्रेस को अब राजद के साथ गठबंधन रखना भविष्य के लिए सुरक्षित नहीं है।
बिहार प्रभारी के बयान के बाद अब कांग्रेस व राजद के बीच लगभग तीन दशक से चली आ रही दोस्ती टूटी हुई मानी जा सकती है। बिहार दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी उपचुनाव हम अलग-अलग लड़ रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी शुक्रवार को ही पहली बार बिहार आए। उनके बिहार आगमन के साथ ही कांग्रेस प्रभारी का यह बयान बताता है कि पार्टी को अब राजद के बदले अपने नेताओं पर भरोसा है और वह अब अपने दम पर ही बिहार की राजनीति में पांव पसारना चाहती है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार