July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

ब‍िहार विधानसभा उपचुनाव 2021: मुंगेर जिले का यह क्षेत्र जमुई लोकसभा में पड़ता है, 1951 में विधानसभा बना तारापुर

बिहार में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें से एक विधानसभा क्षेत्र तारापुर है।

जमुई के सांसद चिराग पासवान हैं, जो लोजपा (रामविलास) के हैं।

-1951 में विधनासभा बना तारापुर जमुई संसदीय क्षेत्र में पड़ता है।

– तारापुर विधानसभा सीट बिहार के मुंगेर जिले में आती है।

– जमुई संसदीय क्षेत्र में आनी वाला तारापुर की जनसंख्या 4,56,549 है।

– कुल वोटरः 3.10 लाख (पुरुष वोटरः 1.68 लाख, महिला वोटरः 1.42 लाख)

– तारापुर विधानसभा सीट पर पहली बार 1951 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की।

– तारापुर में हुए शुरुआती तीन चुनावों में कांग्रेस का कब्जा रहा।

– 1967 व 1969 के चुनाव में कांग्रेस को हार गई।

– 1972 में कांग्रेस ने फिर वापसी की, लेकिन अगले ही चुनाव उसे हार का सामना करना पड़ा।

– कांग्रेस को इसके बाद जीत 1990 में मिली।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को यहां पर पहली जीत 2000 के चुनाव में मिली। शकुनी चौधरी जो पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके थे,

– 1985, 1990, 1995, 2000 और 2005 के विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा था, हालांकि हर बार शकुनी चौधरी ने अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ा था।

2005 के विधानसभा चुनाव में राजद से शकुनी चौधरी ने जीत हासिल की थी।

2010 में नीता चौधरी ने जीत हासिल की थी। जदयू से नीता चौधरी ने 44,582 वोट हासिल किए थे।

2015 के विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट पर जदयू से मेवालाल चौधरी ने जीत हासिल की थी। मेवालाल चौधरी ने 66, 411 वोट लाए थे। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रत्याशी शकुनी चौधरी को 54,464 वोट मिले थे।

– 2020 में जदयू से मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले। राजद की दिव्या प्रकाश ( पिता-जयप्रकाश नारायण यादव) के खाते में 57,243 वोट पड़े।