January 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बीपीएससी मेंस टॉपरों की खूबी जानिए, गुर- कैसे की तैयारी कि ऐसा आया रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 324 पद निकली वैकेंसी में कुल 322 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस बार पटना की प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं। इतना ही नहीं टॉप 10 में छह महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। प्रियांगी के अलावा टॉप 10 में प्रेरणा सिंह तीसरे पर, अंजली जोशी चौथे पर, अंजली प्रभा सातवें पर, अनुकृति मिश्रा आठवें पर, और मीमांसा दसवें स्थान पर रहीं। वहीं पुरुषों में अनुभव दूसरे पर, सौरभ रंजन पांचवें पर, आसिम खान छठे पर और आकाश कुमार नौवें स्थान पर रहे।

लोकसेवा आयोग की परीक्षा को लेकर अधिकतर अभ्यर्थी के बीच सवाल रहता है  कि बिना कोचिंग के कैसे तैयारी करें। कई ऐसे भी अभ्यर्थी होते हैं, जो किसी न किसी वजह से कोचिंग नहीं ले पाते हों। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बीपीएससी टॉपर ने सफलता का मूल मंत्र दिया है। पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली पटना के संदलपुर की प्रियांगी मेहता ने कहा कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर सबसे ज्यादा फोकस किया। इसके सहारे ही वह सफल हो पाई। प्रिंयागी ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहकर ही आप पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं। वहीं दूसरा रैंक लाने वाले जहानाबाद के अनुभव ने कहा कि आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने बाद वह सिविल सेवा की तैयारी में लग गए। सेल्फ स्टडी पर सबसे ज्यादा फोकस किया। खुद से सारे नोट्स बनाए। दूसरे प्रयास में यूपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंचने वाले अभिनव ने भी सेल्फ स्टडी को सफलता का मूल मंत्र बताया। यह भी कहा कि सबसे पहले आपका बेसिक क्लियर होना चाहिए।
टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं हाजीपुर की प्रेरणा ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई। बीटेक करने बाद प्रेरणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गई। एनसीईआरटी को आधार बनाया। इनका कहना है कि विषयों पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आपका कंसेप्ट क्लियर रहे। 50 किताबें पढ़ने के बजाए अगर एक किताब को अच्छे से पढ़ेंगे तो वह ज्यादा फायदेमंद होगा। सोशल मीडिया से बचें। सेल्फ स्टडी करें। एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करें। अफवाह से बचें।
वहीं पांचवें स्थान पर रहे पटना के सौरभ रंजन ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई। सौरभ कहते हैं कि सफल होने के लिए आपका खुद पर विश्वास होना जरूरी है। रोजना अखबार जरूर पढ़ें। अपनी कमजोरी और मजबूती को समझें। एनसीईआरटी को आधार बनाएं। रोजाना 7 से 8 घंटा की पढ़ाई से भी आपका रिजल्ट आ सकता है।