December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Hand casting vote in Electronic voting machine

बिहार मे 4 अप्रैल से होन्हे एम.एल.सी के चुनाव

बिहार विधानसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव का एलान किया जा चूका है। बतादे की कुल 24 सीटे है। जिनके लिए चुनाव किया जायेगा।  जिसका समय 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. और जिसका परिडाम घोसित 7 अप्रैल को कित्या जायेगा।  इसकी अधिसूचना ९ मार्च को दी जाएगी और नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को की जाएगी. जिस प्रत्यासी को अपना नाम वापस लेना है वह 21 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकता है.