बिहार सर्कार ने शराब बंदी को लेके लाखो दावे किये है. लेकिन प्रशाशन पूरी तरह से शराब पर रोक नाहुई लगा पायेगी। विहार के कटिहार जिले मे एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे शराब को उठाकर दो लोग ले जा रहे होते है. है और आश्चर्य की बात तो यह है की है कि कटिहार डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद का गृह जिला भी है।और उसके अंतर्गत ये सब कसे संभव है. प्रशाशन को ध्यान राखंना चाहिए. वंहा रोज बंगाल से शराब यंहा तक पहुंचे जाती है. धीमी गति से चलती ट्रेन या चेन पुलिंग कर शराब की खेप को उतार लिया जाता है। कभी-कभी बीच रास्ते में भी ट्रेनों को रोक दिया जाता है। इसके बाद तस्कर अपने कैरियर के जरिए शराब को ट्रेन से उतरवाते हैं। इसी प्रकार से शराब का लेंन देन चलता रहता है. फिलहाल मे बिहार सरकार द्वारा मामले की देख रेख की जयेगी.
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार