बिहार के कटिहार मेडिकल से एक मामला सामने आया है. यंहा एक ए एन एम की नर्स ने डॉ पर आरोप लगाया है. की मेडिकल के एक डॉ विनय उसे परेशान कर रहे थे वह उससे गलत चीजों की मांग कर रहे थे. इस वजह से वह अपना ट्रांसफर चाहती थी लेकिन वह ट्रांसफर देने पर किश करने की मांग करने लगे तो पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर पूरा मामला दर्ज किया और मॉडिकल विभाग से उस डॉ के खिलाफ करवायाही करने की मांग की है.
वही दूसरी और डॉ का कहना है , की उसने नर्स का ट्रांसफर कर दिया था इसलिए वह उससे नाराज चल रही है. और मझे फसा रही है. और मेरी एक छोटी सी नातिन है जिसे मे चुप करा रहा था , और किश करने को कह रहा था उसी वक़्त नर्स का कॉल मझे आया।लेकिन महिला नर्स को लगा की मैंने उसे कहा है. मे अपनी नातिन को कह रहा था. यह झूठा आरोप लगाकर मझे फसा रही है.
ऑडियो मे गुनेहगार डॉ को पाया गया है. कुकी वह साफ साफ़ महिला से किश मांगने की बात को बोल रहा है. जिसके खिलाफ कारवाही की जाएगी.
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार