विधानमंडल में सोमवार को पेश बजट में इसकी चर्चा प्रमुखता से की गई है। हालांकि जरूरत पड़ने पर विधान मंडल के आगे के सत्र में अनुपूरक बजट से और राशि प्राप्त की जाएगी।पहले चरण में पटना, नालंदा और दरभंगा में सेंटर की स्थापना की कार्रवाई की जा रही है। दूसरे चरण में शेष जिलों में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना की जाएगी। पहले निश्चय के तहत राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग और खेल विश्वविद्यालय का गठन कर दिया गया है। इस निश्चय में 2022-23 में 1153 करोड़ खर्च होंगे। दूसरा निश्चिय सशक्त महिला, सक्षम महिला योजना में अगले वर्ष 900 करोड़ खर्च होंगे।
निश्चय तीन के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी के लिए 2022-23 में 600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। निश्चय-4 स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के लिए 847 करोड़, निश्चय-5 में स्वच्छ शहर-विकसित बिहार में 550 करोड़, निश्चय-6 सुलभ संपर्कता में 450 करोड़ और निश्चय सात सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 500 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार