नडीए पूरी तरह से एकजुट है तथा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। भाजपा हो या जदयू अगर कोई नेता एनडीए को लेकर कुछ भी बयान देते हैं तो वह उनकी व्यक्तिगत बातें होती है। एनडीए बिहार में न्याय के साथ विकास के लिए नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कृतसंकल्पित है तथा बिहार में भ्रष्टाचार से लेकर अपराध तक में जीरो टॉलरेंस की नीति सरकार ने लागू कर रखी है।
बुधवार को जनता और कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलने के लिए बिहार के 24 जिलों की यात्रा के बाद बेगूसराय पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त बातें कही। पार्टी मजबूत कैसे हो एवं सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताAx एवं जनता से मुलाकात, इस यात्रा का मकसद है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिर से बिहार की नंबर वन पार्टी जदयू कैसे बने इसके लिए सितंबर माह में पूरे बिहार का भ्रमण कर लेगें। इसके बाद पटना में एक समीक्षात्मक बैठक होगी और संगठन एवं सरकार को लेकर कहां क्या स्थिति है, इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार