बिहार इंटर रिजल्ट में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या भी इस बार कम रही है। पिछले साल जहां 22 फीसदी के लगभग छात्र असफल रहे थे। वहीं इस बार 19.84 फीसदी छात्रों को असफलता मिली है। सबसे ज्यादा विज्ञान संकाय में छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में पांच लाख 67 हजार 473 छात्र शामिल हुए, इसमें एक लाख 14 हजार 570 छात्र फेल हो गये। कला संकाय में छह लाख 97 हजार 86 छात्र शामिल हुए, इसमें एक लाख 42 हजार 665 परीक्षा अनुत्तीर्ण रहे। बोर्ड की मानें तो इस बार 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें 13 लाख 25 हजार 749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस बार छात्रों की उपस्थिति काफी अच्छी रही।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार