December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार पंचायत चुनाव: कुंवारे मतदाताओं का दल भभुआ में जैसे-तैसे वोट डालने पहुंचा, बोले-रास्ता नहीं इसलिए नहीं हो पा रही शादी

पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। सुबह-सुबह बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई। सुबह 11 बजे तक 36 से 40 प्रतिशत मतदान की खबर है। नौवें चरण के बाद बिहार पंचायत चुनाव के दो और चरण रह जाएंगे। 11 वें और 12 वें चरण का मतदान दिसम्‍बर में होगा। नौवें चरण की मतगणना बुधवार को कराई जाएगी। नौवें चरण के तहत बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नौवें चरण का मतदान कराया जा रहा है। कुल 7598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं। शाहाबाद, मगध, पटना और सारण क्षेत्र के अलावा वैशाली, बेगूसराय और शेखपुरा जिले में सुबह सात बजे से वोट पड़ रहे हैं।

भभुआ में पहाड़ के चट्टानों और जंगल-झाड़ को लांघते और ठोकर खाते, गिरते-पड़ते कुंवारे मतदाताओं का दल वोट देने के लिए पहुंचा। ये वोटर अधौरा प्रखंड के बड़वान खुर्द और बड़वान कला गांव के थे। कुंवारे मतदाताओं का कहना था उनकी शादी इसलिए नहीं हो सकी कि इनके गांव में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। अस्पताल नहीं है। गर्मी के दिनों में पानी पीने की समुचित सुविधा नहीं है।

मुखिया के 871, पंचायत समिति के 1196, ग्राम कचहरी सरपंच के 871 और पंच के 11,8,83 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सर्वाधिक 11883 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। नौवें चरण की मतगणना एक और दो दिसम्‍बर को कराई जाएगी। कुल 26831 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। नौवें चरण में कुल 97, 878 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। कुल 68 लाख 10 हजार 413 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।