December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार: देवरिया में पशु बलि पर रोक से भड़के लोग, पुलिस पर पथराव कई जवान घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया में पशु बलि पर रोक के निर्णय से स्थानीय लोग भड़क गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

मुजफ्फरपुर एसडीएम (पश्चिम) अनिल कुमार ने बताया कि सावन के आखिरी शुक्रवार को लोग नमाज अदा करते हैं और जानवरों की कुर्बानी देते हैं। हाल ही में बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष बलि पर प्रतिबंध रहेगा। 

इस आपसी समझौते का उल्लंघन कर कुछ लोग जानवरों की बलि देने पर अड़े हुए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। इसमें एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति अब नियंत्रण में है और बदमाशों की पहचान की जा रही है।