July 2, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार: जल्द बनाएगी सख्त एक्शन प्लान, टाल क्षेत्र की समस्या को दूर करेगी सरकार

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सदन में बताया कि सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और राणा रणधीर के ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर के बाद आसन द्वारा जल संसाधन मंत्री को निर्देश दिया गया है कि टाल क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना शीघ्र बनाएं।

केंद्र ने नहीं मानी जमीन देने की राज्य सरकार की शर्त

भीम कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प की सूचना पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए केंद्र सरकार को इस शर्त पर जमीन देने का प्रस्ताव भेजा गया था कि इसमें कम-के-कम 50 प्रतिशत नामांकन स्थानीय बच्चों का होगा।

पर, केंद्र सरकार ने इसे नहीं माना है। औरंगाबाद के देवकुंड में जमीन नहीं दिये जाने का मामला विधायक ने उठाया था। वहीं अनिल कुमार ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद के नाम पर कराने का प्रस्ताव रखा।