कटिहार जिले में गुरुवार रात गंगा में बड़ा हादसा हो गया। फर्शियों से भरे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ने से 10 लोग गंगा नदी में गिरने से लापता हो गए। इस ट्रक को नाव से दूसरी ओर ले जाया जा रहा था। खबरों के अनुसार यह घटना मनिहारी-कटिहार के बीच सामदा घाट के पास बीच गंगा में हुई। सामदा घाट झारखंड के साहिबगंज में आता है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार