
उत्पाद विभाग ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं होली पास आते देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में चौबीस घंटो ड्रोन से शराबियों पर नजर रखी जा रही है। तीनों जिलों में मद्य निषेध विभाग के 21 अफसरों की तैनाती की गई है। ये सभी 23 मार्च तक जिले में नियुक्त रहेंगे। शराब के गैरकानूनी कारोबार लगातार पकड़े जा रहे है। और अन्य जिलों में भी छापेमारी, गिरफ्तारी अभियानतेजी से करने का निर्देश दिया गया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार