July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार के इन जिलों में चलेंगी पुलिस की नजर और चौबीस घंटो होगी शराबियों पर ड्रोन से निगरानी और चलेगा search and arrest operation?

उत्पाद विभाग ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं होली पास आते देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में चौबीस घंटो ड्रोन से शराबियों पर नजर रखी जा रही है। तीनों जिलों में  मद्य निषेध विभाग के 21 अफसरों की तैनाती की गई है। ये सभी 23 मार्च तक जिले में नियुक्त रहेंगे। शराब के गैरकानूनी कारोबार लगातार पकड़े जा रहे है। और अन्य जिलों में भी छापेमारी, गिरफ्तारी अभियानतेजी से  करने का निर्देश दिया गया है।