December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस

बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
बनारस स्टेशन के यार्ड में रेल इंजन के दो चक्के सोमवार की देर शाम साढ़े सात बजे बेपटरी हो गए। कर्मचारियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद चक्के को पटरी पर लाई। इस दौरान डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया | शिवगंगा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या एक से रवाना किया गया। जबकि रोजाना प्लेटफॉर्म संख्या आठ से खुलती है।रात 10.35 बजे परिचालन बहाल हो पाया। स्टेशन के यार्ड स्थित चार नम्बर लाइन परलोको पायलट ने स्टेशन मास्टर समेत कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। इंजन के बेपटरी होने से डाउन लाइन प्रभावित हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिचालन बहाल कराया गया। रेल इंजन हरदत्तपुर साइड से बैक हो रहा था। शाम 7.20 बजे के आसपास तेज आवाज के साथ दो चक्के ट्रैकलोको पायलट ने स्टेशन मास्टर समेत कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। इंजन के बेपटरी होने से डाउन लाइन प्रभावित हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिचालन बहाल कराया गया।
इस बीच बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को आनन-फानन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर प्लेस कराया घटना की जाँच के लिए कमेठी गठित कर दी गयी है | बनारस स्टेशन के आरपीएफ स्पेक्टर परमेश्वर कुमार ने बताया की इस दौरान कोई छती नहीं हुई है |