प्रयागराज में कोहरे का कहर, इंडिगो की सभी 16 उड़ानें हुई रद्द
उत्तर प्रदेश में कोहरे की कहर से लोग हुए परेशान हवाई यात्रा से लेकर ट्रैन सेवाओं पर कोहरे की वजह से इसका असर पड़ रहा है।
कम दृश्यता की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की संचालन प्रभावित हो रही है। लगातार तीसरे दिन इंडिगो की 16 उड़ने रद्द रही ट्रेनों की संचलन भी नहीं सुधरा यात्री परेशान है और ठंढ में अपने गतव्य तक पहुंचने का इंतिजार कर रहे है
कम दृश्यता की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित रहा। लगातार तीसरे दिन इंडिगो की सभी 16 उड़ानें रद्द रहीं। पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर, लखनऊ, भोपाल व देहरादून उड़ान न तो प्रयागराज आई और न ही यहां से उड़ान भर सकी। हालांकि एलाइंस एयर ने जरूर यात्रियों को सहारा दिया।
दिल्ली की एयर लाइन और बिलासपुर उड़ान का आवागमन हुआ इससे 97 यात्री और 95 ने उड़ान भरी। यानीकुल 192 यात्रियों का आवागमन हुआ। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों का हाल भी बेहाल:
ट्रेनों का संचालन मंगलवार को भी नहीं सुधरा हमसफ़र एक्सप्रेस पौने 11 घंटा देरी से शाम 5.04 बजे प्रयागराज पहुंची वही प्रयागराज एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से दोपहर 12.08 बजे जंक्शन आई। वंदे भारत पांचघंटा देरी से दोपहर 12.08 की वजह से शाम सवा सात बजे पहुंची। अन्य विलंबित ट्रेनों में डिब्रूगढ़ राजधानी 7.19 घंटा, भुवनेश्वर राजधानी को साढ़े नौ घंटे रीशेड्यूल किया गया, उसके बाद भी यह ट्रेन साढ़े 17 घंटा देरी से प्रयागराज पहुंची।
कुछ ट्रेन लेट, तो कुछ रीशेड्यूल
राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस पांच घंटे रीशेड्यूल हुई उसके बाद पौने 13 घंटे की देरी से जंक्शन आई। महाबोधी 11.50 घंटा रीशेड्यूल हुई और 22 घंटा देरी से जंक्शन आई। अन्य विलंबित ट्रेनों में शिवगंगा 8.20 घंटा, ब्रह्मपुत्र आठ घंटा, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पौने 12 घंटा, मगध एक्सप्रेस दो घंटा रीशेड्यूल होकर 11.40 घंटा शामिल रही।
बस अड्डे पर रहा सन्नाटा
सिविल लाइंस बस अड्डे पर मंगलवार को दिनभर सन्नाटे की स्थिति रही। ठंड से यात्रियों का आवागमन बहुत कम हुआ। इससे नियमित चलने वाली बसों की संख्या में भी कमी आई। कई बसों को यात्रियों के अभाव में रद कर दिया गया और उन्हें वापस कार्यशाला ले जाया गया।
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
घाटों पर जले दीप, निकली शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से गूंजायमान हुई का