July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

पांच वाली सपा की 65 डिमांड, 1 वाली कांग्रेस मांग रही 25 सीटे

 

 

यूपी में 2019 के लोकसभा चुनाव में पांच सीटे जितने वाली सपा अब 65 सीटों की डिमांड कर रही है तो वही एक सीट जितने वाली कांग्रेस भी अब 25 सीट मांग रही है। 80 लोकसभा सीटों वाले सूबे में इंडिया गठबंधन किस फार्मूले पर जायेगा ?
लोकसभा चुनाव नजदीक है और अब विपक्षी इंडिया गठबधन सीट शेयरिंग की गाड़ी रफ़्तार पकड़ते नजर आ रही है। कांग्रेस ने सीट शेयरिंग पर बात -चीत के लिए मुकुल वासन के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है. मुकुल वासन की अगुवाई वाली कमेटी दिल्ली में अलग -अलग प्रदेश की अलग अलग पार्टियों से बात -चीत कर रही है। बातचीत की कड़ी में अब बारी उत्तर प्रदेश की है. 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सीटों का बंटवारा कैसे हो? इसे लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओ की दिल्ली में बैठक होनी है।
यूपी में सीट शेयरिंग का फार्मूला क्या होगा, सपा आरएलडी और कांग्रेस में कैसे सीट बटेगी ? इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए सपा और कांग्रेस के दिल्ली की बैठक में मंथन करेंगे। सीट शेयरिंग को लेकर यह बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब मायावती यह साफ कर चुकी है की बसपा किसी से गठबधन किये बिना ही चुनाव मैदान में उतरेगी। कांग्रेस इंडिया गठबधन में बसपा को लाने की कोशिस कर रही थी।
जब की सपा इस गठबधन में बसपा की एंट्री के खिलाफ थी। मायावती के एलान से यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर क्या होगी ? यह साफ हो गया है ऐसे में अब सस्पेंस सीट शेयरिंग को लेकर ही है. इसकी चर्चा भी जरूरी है की सपा -कांग्रेस और आरएलडी, तीनो दल क्या चाहते है
किस पार्टी की डिमांड कितने सीट की है ?
यूपी में लोक सभा चुनाव की 80 सीटे है। अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कह चुके है की सूबे में इंडिया गठबधन का नेतृत्व सपा ही करेगी सपा के गठबधन का नेतृत्व सीधा अर्थ अधिक सीटों पर दावेदारी है सपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही है. सपा की कोशिश है कि कांग्रेस और आरएलडी को 15 सीटों पर मना लिया जाए.