पटना विश्वविद्यालय के एकेडमिक भवन निर्माण के लिए सरकार ने 89 करोड़ 42 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की है।पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि नए एकेडमिक भवन में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पूरा भवन कॉरपोरेट लुक में होगा। एकेडमिक भवन में सामाजिक संकाय व मानवीकी संकाय के सभी विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। अन्य विभाग भी उपलब्ध होंगे।
वाणिज्य संकाय को पूरी तरह से दरभंगा हाउस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्नातक बीकॉम और एमकॉम को सेपरेट कर दिया जाएगा। अभी वाणिज्य महाविद्यालय चार कमरों में चलाया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी इंजीनियर सचिन दयाल ने बताया कि एकेडमिक भवन व प्रशासनिक भवन का पूरा मास्टर प्लान बनकर तैयार है। अब सरकार से एकेडमिक भवन की मंजूरी मिल गई है तो काम भी इसी साल में शुरू हो जाएगा। एकेडमिक भवन जी प्लस 12 स्टोरीज का होगा।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार