पंचायत चुनाव के महापर्व में एक वोट के महत्व ने अमेरिका में रहने वाले दंपती को सात समंदर पार से खींचकर अपने गांव पहुंचा दिया। सदर प्रखंड भभुआ के निमी गांव के शंभू सिंह व उनकी पत्नी कमला सिंह वोट देने के लिए करीब तीन हजार डालर यानी सवा लाख से ज्यादा रुपये खर्चकर अपने गांव आए हैं।
चुनाव महापर्व में वोट देने का मौका पांच वर्षों में एक बार मिलता है। अगर कोई लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके, उन्हें गांव की सरकार बनाने में अपना योगदान करने के लिए पांच साल का इंतजार करना पड़ेगा।
शंभू सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ लगभग 20-22 वर्षों से अमेरिका में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। बताया इस बार ही नहीं, हर बार चुनाव के दौरान वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने पत्नी के साथ गांव जरूर आते हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार