राज्य सरकार अब शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और मोटरबोट के बाद स्नीफर डॉग की सेवाएं लेने जा रही हैं। सरकार इन स्नीफर डॉग को जिलों और चेकपोस्टों पर तैनात करेगी। स्नीफर डॉग वाहनों से शराब ढूंढ़ने में उपयोग किए जाएंगे। मद्य निषेध विभाग की ओर से बिना नेटवर्क वाले इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सात सेटेलाइट फोन लिए जाएंगे। ये फोन पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, पश्चिम चंपारण जिलों में खास तौर पर उपयोग किए जाएंगे। वाहनों से शराब ढूंढ़ने के लिए हैंड स्कैनर भी जिलों में दिया जाएगा। ये स्कैनर वाहनों से शराब ढूंढ़ने के काम में आएंगे। उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले एक हफ्ते में 19 हजार 122 स्थानों पर छापामारी की गई है। इनमें 2800 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार