December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Two Hound Dogs

नीतीश सरकार अब शराबबंदी के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर के बाद लेगी स्नीफर डॉग्स की मदद!

राज्य सरकार अब शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और मोटरबोट के बाद स्नीफर डॉग की सेवाएं लेने जा रही हैं। सरकार इन स्नीफर डॉग को जिलों और चेकपोस्टों पर तैनात करेगी। स्नीफर डॉग वाहनों से शराब ढूंढ़ने में उपयोग किए जाएंगे। मद्य निषेध विभाग की ओर से बिना नेटवर्क वाले इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सात सेटेलाइट फोन लिए जाएंगे। ये फोन पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, पश्चिम चंपारण जिलों में खास तौर पर उपयोग किए जाएंगे। वाहनों से शराब ढूंढ़ने के लिए हैंड स्कैनर भी जिलों में दिया जाएगा। ये स्कैनर वाहनों से शराब ढूंढ़ने के काम में आएंगे। उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले एक हफ्ते में 19 हजार 122 स्थानों पर छापामारी की गई है। इनमें 2800 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।