बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार के सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश आजादी से पहले जन्मे इसलिए समाज सुधार के बारे वही जानते हैं। वहीं, जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) ने पलटवार किया।
जेडीयू का पलटवार
वहीं, जेडीयू ने राबड़ी देवी की भाषा की आलोचना की है। जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, ”सबसे पहे तो जिस तरह की भाषा आरजेडी नेता इस्तेमाल करते हैं और जो कुछ वह सोशल मीडिय पर अपलोड करते हैं, उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। नीतीश कुमार के अच्छे काम की वजह से ही जनता उन्हें बार बार चुनती है।”
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार