December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

धनबाद-रांची हाईवे पर हादसे में युवक की मौत

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बोचाचक में रहनेवाले 24 साल के आलोक के घर उसकी छोटी बहन मुस्कान की शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थी। बहन की शादी इसी वर्ष तय हुई थी। घर का माहौल काफी खुशनुमा था। आलोक अपनी बहन की शादी के लिए कपड़े और गहने की व्यवस्था में लगा था। इस बीच, आलोक मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे अपने घर से यह कह कर निकला कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ नई मारुति कार की पूजा करने झारखंड के रजरप्पा जा रहा है।

बुधवार सुबह आलोक के घर सूचना मिलती है कि रोड एक्सीडेंट में उसकी और उसके पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना के बाद आलोक के घर ही नहीं, बल्कि पूरे बोचाचक गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना मिलते ही घर के आसपास आलोक के परिचितों की भीड़ लगने लगी। सभी की आंखों में आंसू थे और मुंह पर यही दुआ कि काश ऐसा नहीं होता।

बुधवार अहले सुबह रामगढ़ के पास धनबाद-रांची हाईवे पर वैगन-आर और बस की भीषण टक्कर हो गई थी। इसमें जिंदा जल गए पांच युवकों में एक आलोक भी था। मौत की खबर घर पहुंचते ही पिता संजय ठाकुर इस तरह टूटे कि उनके मुंह से ठीक से आवाज भी नहीं निकल पा रही थी। परिजनों ने यह सोचा भी नहीं था कि आलोक पूजा करने रजरप्पा गया, तो फिर कभी नहीं लौटेगा।

आसपास के लोगों ने बताया कि आलोक का परिवार मुख्य रूप से जहानाबाद का रहने वाला है। रोजी-रोटी की तलाश में उनके पिता संजय ठाकुर फुलवारी शरीफ के बोचाचक में एक किराए के मकान में रहते हैं। आलोक मुख्य रूप से बालू-गिट्टी की ट्रेडिंग का काम करता था। उसका छोटा भाई 14 वर्ष का विकास 10वीं क्लास का छात्र है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आलोक की छोटी बहन 19 वर्ष की मुस्कान की शादी कुछ महीने बाद होनी थी। शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था। इस बीच रोड एक्सीडेंट में आलोक की मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है।