December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

दिन में भी ब्रेथ एनालाइजर लेकर घूम रहे जवान, 24 घंटे में 26 गिरफ्तार, शराब के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान

दीघा थाने की पुलिस ने शराब के मामले में सात को गिरफ्तार किया। वहीं गुरुवार को दिन में ही पुलिस टीम कई मोहल्लों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन लेकर घूमी।

लतानगंज थाने की पुलिस ने दोपहर 12 बजे महेंद्रू मोहल्ले में छापेमारी की। पुलिस के हाथ में ब्रेथ एनालाइजर मशीन देखकर कई लोग भागने लगे। इसी दौरान आधा दर्जन की जांच की गयी। महेंद्रू से शराब के नशे में एक युवक जसवंत कुमार उर्फ नाटू को गिरफ्तार किया गया।

वहीं माता खुदी लेन से शराब के नशे में गणेश कुमार उर्फ गोनू पकड़ा गया। सुलतानगंज थानेदार शेर सिंह यादव के मुताबिक दोनों पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुके हैं। दूसरी ओर कोतवाली थाने की पुलिस ने संतोष सहनी (दोपुलवा, जक्कनपुर) और ढाघमल दौकार (ढागमल दौकार, यूपी, सोनभद्र) को गिरफ्तार किया है।

बाइपास में एक महिला को शराब के साथ पकड़ा गया है। फुलवारीशरीफ में देसी शराब के साथ अलग-अलग मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई।