सुपौल जिले मे पति ने अपनी ही पत्नी को दहेज़ की लालच मे आकर घर से उठाकर बीच सड़क पर फेका. पीड़िता का बोलना है की उसके दहेज़ क लिए रोज इसी तरह मारा जाता है और आज तो उसे उसके बेटे के साथ घर से बहार ही निकल दिया। बच्चा खड़ा रोटा रहा लेकिन किसी को तरस नहीं आया. बच्चे को लेकर महिला पुलिस के पास गयी लेकिन उसे वंगा से भी कोई मदद नहीं मिली. महिला को सर्फ कानूनी करवायाही के नाम पर पुलिस की और से बीएस तस्सली दी जा रही है. पीड़िता का कहना है की ससुराल वालो ने २ लाख रूपए कॅश और टीवी सहित बहुत चीजों की मांग की थी लेकिन वह पूरी नहीं हो पायी तो उसके ससुराल वालो ने उसे मरना पीटना चालू कर दिया. वह इन्साफ चाहती है. लेकिन अभीतक पुलिस की और से कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार