
तेज प्रताप यादव की छात्र जनशक्ति परिषद ने प्रमंडल के प्रभारियों के चयन सूची जारी कर दी है। उस पैड पर किनारे की तरफ एक हाथ का लोगो है, जिसने लालटेन पकड़ी हुई है। बता दें कि राजद का चुनाव चिह्न लालटेन है, लेकिन वह सिर्फ लालटेन है। इसमें हाथ से पकड़ी हुई लालटेन दिख रही है।
मंगलवार को जिस पैड पर प्रमंडल प्रभारियों के नामों की सूची जारी की गई है इसमें छात्र जनशक्ति परिषद् के बाद राजद बिहार लिखा गया है। इसमें स्पष्ट रुप से बताया गया है कि यह राजद का ही एक विंग है। अब तक की गतिविधियों से यह भी स्पष्ट हो गया है कि छात्र राजद से अलग और बड़ा इसका कैनवास होगा, क्योंकि इसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अन्य प्रोफेशनल्स को भी शामिल किया जा रहा है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार