December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

तारापुर उप चुनाव में बिगाड़ेगा खेल, चिराग की टीम बना रही रणनीति

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी तारापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में सत्ता का खेल बिगाडऩे के साथ-साथ अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए चुनावी रणनीति बना रही है। पार्टी अपने संगठन की मजबूती पर विश्वास रखते हुए यह खेल खेलना चाहती है। प्रत्याशी कौन होगा का अंतिम निर्णय एक-दो दिनों में फाइनल हो जाएगा। पार्टी की सोच स्पष्ट है कि सतारूढ़ दल को किसी भी सूरत में विधानसभा का सफर तय करने नहीं देंगे।

एक विशेष समुदाय पर लोजपा खेल सकती है दांव, हो रही चर्चा

विधानसभा क्षेत्र में लोजपा आम चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मजबूत दिखे राजद-जदयू से टिकट पाने की लालसा रखने वाले वंचित उम्मीदवारों पर भी उसकी नजर है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात पर विश्वास किया जाए तो पटना में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ उनकी लगातार वार्ता हो रही है। पार्टी अन्य विकल्प पर भी विचार कर रही है। एनडीए समर्थक जातियों से लोकप्रिय व जनाधार वाले नेताओं पर उसकी पहली नजर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान यहां के सांसद होने के कारण क्षेत्र में दमदार उपस्थिति प्रदर्शित करना बेहतरी समझ रहे हैं। पार्टी वैसे प्रत्याशी को प्राथमिकता देने पर विचार कर रही है जो चुनाव बाद किसी अन्य दल में नही भाग जाए। कुशवाहा जाति के एक अस्पताल के संचालक उनकी प्राथमिकता सूची में हैं। पिछले चुनाव में जदयू समर्थक बड़ी संख्या में हुए वोटो के बिखराव को अपने पक्ष में मोडऩे पर भीकाम कर रही है।