रोहतास के शिवसागर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या:-584/7A के पास रेल लाइन पार कर रहे अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंच गई। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां अज्ञात व्यक्ति की पोस्टमार्टम की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृत व्यक्ति की पहचान के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पहचान की जा रही है। जब तक पहचान नहीं हो जाती। तब तक मृतक के डेड बॉडी को सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान हो जाने के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी जाएगी।
बताते चलें कि सर रेलवे लाइन क्रॉस करने के उपरांत कई व्यक्तियों की जान ट्रेन की चपेट में आने से चली जाती है जबकि रेलवे द्वारा जगह-जगह पर रेलवे क्रॉसिंग बनाई गई है लेकिन बावजूद इसके लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार