December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

जेल से बाहर आते ही बदले पप्पू यादव के सुर, सीएम नीतीश की खूब कर रहे सराहना

राष्‍ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्‍पू यादव (JAP Leader Pappu yadav) के सुर बदल गए हैं। कभी शराबबंंदी, कभी कोरोना में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था तो कभी बालू खनन के मुद्दे पर बिहार के मुख्‍यमंत्री को घेरने वाले पप्‍पू यादव, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जमकर सराहना कर रहे हैं।  हालांकि, इससे इतर पप्‍पू यादव ने अपने निशाने पर भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। 

नीतीश कुमार बेहतर पालिटिशियन

पप्‍पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिज्ञ हैं। व्‍यक्तिगत तौर पर वे उन्‍हें काफी पसंद करते हैं। बिहार में आज के दौर में बेहतर हैं। उन्‍हें नकार नहीं सकते। बिहार में महागठबंधन टूटने की बात पर उन्‍होंने कहा कि क्‍या महागठबंधन, वहां तो भाजपा की बी टीम है। दु‍निया जानती है कि भाजपा की बी टीम कौन है। जिस परिवार को कांग्रेस ने बचाया, चुनाव आने पर उसी को औकात दिखाने

की बात कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पूरे भारत में नए कांग्रेस के निर्माण की बात हो रही है। बिहार के निर्माण के संकल्‍प के साथ आगे बढ़ेगी पप्‍पू यादव उनके साथ है।