December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

जदयू नेता के पोते की लूट के दौरान हत्या ,बेखौफ अपराधियों ने चेन छीनने के दौरान युवक को मारी गोली!

बिहार,  जदयू नेता के पोते की लूट के दौरान हत्या कर दी गई। बेखौफ अपराधियों ने चेन छीनने के दौरान युवक को गोली गोली मार दी। मृतक की पहचान जदयू नेता और पूर्व जिला पार्षद बैजनाथ प्रसाद विकल के पोता दीपक कुमार के रूप में की गई है।  दीपक पटना से लौटकर घर आया था। गांव में उसकी हत्या कर दी गई। घटना गरखा के रामपुर बथानी गांव की है। जानकारीसे पता चला है कि दीपक पटना में रहकर पढ़ाई करता था। त्यौहार को लेकर वह बहन के साथ अपने बाइक से घर आ रहा था। गरखा के रामपुर बथानी गांव में  स्कार्पियो सवार अपराधियों ने उसे ओवरटेक किया और दीपक के गले में मौजूद सोने का चेन लूटने लगे। दीपक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए। मौके पर ही दीपक की मौत हो गई।  खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण  जमा हो गए और हंगामा करने लगे। तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।