वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना में ससुराल आए एक ओझा की बेरहमी से हत्या करने का आरोपित शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर ऑटो से फरार हो गया। वैशाली पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश करने हाजीपुर आई थी, लेकिन आरोपित हथकड़ी से हाथ सरकाकर नगर थाना के अस्पताल रोड से फरार हो गया। इसके पीछे एक चौकीदार पकड़ने के लिए भी भागा, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ पाया।
इस संबंध में सदर अस्पताल रोड में हाथ में हथकड़ी और रस्सा लेकर खाली हाथ खड़े चौकीदार सुदर्शन राय ने बताया कि हत्या के आरोपित को कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान हथकड़ी से हाथ सरकाकर आरोपित फरार हो गया। उसे फरार होते देख एक चौकीदार आरोपित के पीछे नगर थाना की तरफ भागा, लेकिन घंटों बाद भी आरोपित हाथ नहीं आ पाया।
फरार आरोपित दो दिन पहले वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना में हुई एक हत्या का आरोपित था। आरोपित का नाम रोहित कुमार है और वह भी मदरना का ही रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित को कोर्ट लाने के लिए केस के आईओ, दो चौकीदार और एक होमगार्ड जवान हाजीपुर आए थे।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार