April 7, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

चुनाव लड़ने पर लगाई थी रोक, दी थी धमकी, नक्सलियों ने गांव को घेरकर नवनिर्वाचित मुखिया का रेता गला

गुरुवार की देर रात बेखौफ नक्सलियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुखिया की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है या बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है इसकी पुष्टि अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात बेखौफ नक्सलियों ने आजिमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू की गला रेत कर हत्या कर दी।

दर्जनों की संख्या में पहुंचे हथियार बंद नक्सलियों ने पहले मथुरा गांव को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद मुखिया को घर से निकाल कर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। वहीं जाते-जाते नक्सलियों ने माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाए।

13 अक्टूबर को हुए चुनाव में परमानंद टूडू के भाग लेने पर रोक लगाई थी। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की धमकी भी दी थी। इस बात की पुष्टि एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने भी की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।