July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

चिराग पासवान से मिले BJP सांसद के पुत्र

BJP के पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव चिराग पासवास से मिलने उनके आवास पर गए। अभिमन्यु लगातार बिहार की राजनीति में स्थापित होने की कोशिश कर रहे है। दोनों के मिलन पर कयास लगाया जा रहा है कि वो चिराग के साथ जा सकते हैं। चिराग ने कहा- ‘अभिमन्यु युवा हैं। मेरे छोटे भाई हैं। मेरे पिता जी और उनके पिताजी के संबंध रहे हैं। अभिमन्यु मेहनती हैं और मैं चाहता हूं कि ऐसे मेहनती लोग मेरे साथ आएं।’

वहीं, मंत्री नीरज सिंह बबलू की तरफ से दिए गए बयान, कि चिराग NDA के हिस्सा है, पर चिराग पासवान ने उन्हें धन्यवाद दिया।