क्रेडाई पूर्वांचल की ओर से बीएचयू ट्राॅमा सेंटर और शूलटंकेश्वर में अखंड कीर्तन व प्रसाद का वितरण किया गया। वीडीए के नगर नियोजक प्रभात कुमार, पूर्व नगर नियोजक मनोज कुमार ने भी सेवा कार्य में भाग लिया। अध्यक्ष आकाश दीप ने ट्राॅमा सेंटर में मरीजों और तीमारदारों में खिचड़ी का वितरण किया। बाईपैक मशीन भी दान की। ट्राॅमा सेंटर के प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चेयरमैन आरसी जैन, संरक्षक गोविंद केजरीवाल, सर्वेश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, राम गोपाल सिंह आदि रहे।
स्वामीनारायण मंदिर में आतिशबाजी के बीच दीपोत्सव
मछोदरी स्थित श्रीस्वामीनारायण मंदिर परिसर में महंत संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के नेतृत्व में आतिशबाजी के बीच दीपोत्सव हुआ। स्वामी प्रेम स्वरूप दास ने भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। उधर, श्रीआदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से दशाश्वमेध भवन में सुंदरकांड का पाठ हुआ। उद्घाटन न्यास के राष्ट्रीय महासचिव राजेश भाटिया ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष संजीव चंद्र त्रिपाठी, संचालन न्यास के प्रबंध ट्रस्टी संयोजक डॉ. राम प्रसाद सिंह ने किया। न्यास के अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने प्रसाद वितरण करवाया। महाआरती धर्माचार्य प्रमुख अजय पांडेय शास्त्री ने की। अर्दली बाजार से निकली आनंद यात्रा में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल शामिल हुए। यात्रा में राजकुमार आहूजा राजू, विपुल कुमार पाठक, मधुकर चित्रांश आदि शामिल रहे।
उद्यमियों ने भक्तों में हलवा, लड्डू का किया वितरण
लघु उद्योग भारती संगठन काशी प्रांत की ओर से क्वींस कॉलेज मोड़ जगतगंज तिराहा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर पूजन-अर्चन हुआ। इस दौरान हलवा व लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया। अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, दिनेश गुप्ता, ज्योति शंकर मिश्रा आदि रहे। दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर श्रीराम आगमन उत्सव पर गोदौलिया से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नारायण खेमका, अशोक जायसवाल, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी आदि रहे। वहीं, काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल की ओर से श्रीरामध्वज के साथ नटिनियादाई मंदिर से शोभायात्रा निकली। मीरापुर बसही चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. एपी सिंह, राजेश वर्मा, शरद वर्मा, बबलू आदि रहे। किराना व्यापार समिति की ओर से विशेश्वरगंज में सुंदरकांठ का पाठ हुआ। अध्यक्ष मनोज पांडेय, उपाध्यक्ष अशोक कसेरा आदि रहे। ऐसे ही नदेसर स्थित अनंता इमलाक काॅलोनी में धर्मेंद्र तिवारी की देखरेख में सुंदरकांड का पाठ हुआ। काॅलोनी समिति के अध्यक्ष एसके पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।
आरपीएफ जवानों ने किया सुंदरकांड का पाठ
कैंट रेलवे स्टेशन के पास क्वार्टर गार्ड स्थित हनुमान मंदिर पर आरपीएफ जवानों ने सुंदरकांड का पाठ किया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा रहे। उधर, सिटी स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अंजुलता द्विवेदी के नेतृत्व में पूजन-अर्चन किया।
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री योगी बोल – भारत के शौर्य पराक्रम के प्रतीक है नेता जी सुभाष चंद्र बोस