December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Cordon tape seals off an active crime scene.

घर मई बंब बनाये जाने पर जताई जा रही आशंका ,बिहार मे धमाका.

भागलपुर मे हुए बम के बड़े धमाके मे 7 लोगो की मौत हो गयी। और तीनमंजिला घर टूट कर बिखर गया। पड़ोसियों का कहना है की इस घर मे बम बनाये जाते है।  और कुछ लोगो का कहना है की इनका परिवार पटाखों को बनाने का कारोबार करता है. पुरे मामले की जानकारी पास के ठाणे मे दी गयी है।  जिसपे कार्यवाही की जाएगी।  इतना बड़ा हादसा होने से पास के दो घर भी छतिग्रस्त हो गए है। घटनास्थल से पटके बनाए वाला बारूद बरामद किया गया है. अभी कच कहा नहीं जा सकता की ये धमक किस वजह से हुआ है संपूर्ण जांच कजे बाद ही पुलिस इस विषय पर खुल कर बात करेगी.