भागलपुर मे हुए बम के बड़े धमाके मे 7 लोगो की मौत हो गयी। और तीनमंजिला घर टूट कर बिखर गया। पड़ोसियों का कहना है की इस घर मे बम बनाये जाते है। और कुछ लोगो का कहना है की इनका परिवार पटाखों को बनाने का कारोबार करता है. पुरे मामले की जानकारी पास के ठाणे मे दी गयी है। जिसपे कार्यवाही की जाएगी। इतना बड़ा हादसा होने से पास के दो घर भी छतिग्रस्त हो गए है। घटनास्थल से पटके बनाए वाला बारूद बरामद किया गया है. अभी कच कहा नहीं जा सकता की ये धमक किस वजह से हुआ है संपूर्ण जांच कजे बाद ही पुलिस इस विषय पर खुल कर बात करेगी.
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार