July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

खुशखबरी, बीपीएससी 67वीं भर्ती में वैकेंसी और बढ़ाई गई, देखें पदों की अपडेटेड डिटेल

बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या एक बार फिर बढ़ी दी है। इस बार वैकेंसी की संख्या में चार पदों का इजाफा किया गया है। ये पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग (कारा) के हैं। इस संबंध में बीपीएससी ने नाटिफिकेशन जारी कर दिया है। 67वीं में पांचवीं बार पदों की संख्या बढ़ाई गई है। अब बीपीएससी 67वीं में रिक्त पदों की कुल संख्या बढ़कर 798 हो गई है।

16 दिसंबर को बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 68 सीटें बढ़ा दी थीं। आयोग ने तब श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 65 और कारा अधीक्षक के तीन पद बढ़ाए थे।

नई पीटी परीक्षा तिथि का इंतजार

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जल्द ही पीटी परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएगी।

 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। इस बार बीपीएससी में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।