December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कोरोनाकाल में पटना के प्रणव शाही ने AC क्रूज बोट बनाया

पटना में सन सेट की खूबसूरती देखना हो तो गंगा किनारे से देखिए। अब आप रिवर क्रूजर बोट से चाय-कॉफी पीते हुए अपनी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं। रिवर क्रूजर बोट पर सवार होकर आप पटना का ग्लोरियस स्पॉट भी घाट किनारे से देख सकते हैं। पटना के प्रणव शाही ने एक साथ 70- 80 लोगों को गंगा की सैर कराने वाला एयरकंडिशन्ड क्रूजर पार्टी बोट तैयार किया है। ्रइस खूबसूरत बोट का नाम उन्होंने एमवी अल्फा रखा है। तीन घंटे के लिए इसे आप हायर करते हैं तो आपको 12 हजार रुपए चुकाने होंगे।

शाही ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं की है, लेकिन अपने पैशन की वजह से इन्होंने यह खूबसूरत बोट बनाई है। प्रणव, मगध मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसीडेंट हैं और ऑटोमोबाइल्स में खासी रुचि रखते हैं। बोट बनाने की बाकी तकनीक उन्होंने किताबें पढ़कर या गूगल से सीखीं। वह बताते हैं- ‘इसे किसी कंपनी से खरीदेंगे तो 50 लाख रुपए से कम नहीं लगेगा, लेकिन इस पर मुश्किल से 20-25 लाख का खर्च आया है।’

कोरोना के समय जब उनकी बाहरी गतिविधियां कम थीं तब उस समय का इस्तेमाल इन्होंने इसे तैयार करने में लगाया। वह बताते हैं- ‘इसे तैयार करने में लगभग छह माह का समय लगा। इससे पहले 30 सीट वाला एमवी फॉक्स भी तैयार किया था। बोट पर अपने पुश्तैनी बोट की तस्वीरें भी लगाई हैं। एमवी अल्फा में एयरकंडिशन हॉल है, जहां खिड़कियों से गंगा और सनसेट की खूबसूरती दिखती है। रात के समय खूबसूरत लाइटिंग के बीच इन खिड़कियों से गंगा को निहारने का आनंद कुछ और ही है।’