तीसरे चरण के मतदान के बाद अब चौथे चरण की तैयारी में प्रशासन भी जुट गया है। कैमूर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में चौथे चरण का चुनाव चांद प्रखंड (Fourth phase election in Chand Block of Kaimur) में होना है। चांद प्रखंड के पंचायत व जिला परिषद सदस्य के लिए 20 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और क्षेत्र के हर घर तक पहुंच कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
पहले के तीन चरणों के परिणाम ने बढ़ाई बैचेनी
तीन चरणों के पंचायत चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस बार मतदाताओं ने ज्यादातर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। कई पूर्व मुखिया व निवर्तमान मुखिया जी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिस प्रकार नए प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं, इससे चौथे चरण वाले प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। ग्रामीण मांग रहे काम का हिसाब
मतदाता भी पुराने प्रत्याशियों से पांच साल में किए गए विकास कार्यो की रिपोर्ट मांगना नहीं भूल रहे। इससे साफ है कि अब जनता सिर्फ विकास चाहती है। विकास ऐसा जो गांवों तक पहुंचे। गांवों में भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिले और उनका जीवन आसान हो।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार