जमुई के सोनो प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिले के केकेएम कॉलेज में पूरी तैयारी कर ली गई है। चौथे चरण में सोनो प्रखंड में हुए मतदान का बाद अब मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कॉलेज के चारों ओर 200 मीटर की परिधि के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति और परिणाम घोषणा तक धारा 144 लागू रहेगा। मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार के अनुसार मतगणना केंद्र में किसी प्रकार के लाठी-डंडा या घातक हथियार, मोबाइल फ़ोन, आपत्तिजनक सामान लेकर आना वर्जित किया गया है। मतगणना के बाद जुलूस या आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रखंडों की गिनती सिलसिलेवार तरीके से किया जाएगा। पहले सरेबाद, छछुंरिया, लालीलेबाड़ी, थंमहानी, माहेश्वरी, चुरहित, बाबुदिह, सोनो, बलथर, लोहा, केसोफरका, राराजौनी, नीयदिह, लखंकियारी, पिरामतिहाना, घोगरी, बेलम्बा, तधन्दरी और फिर दाहियारी की मतगणना होगी।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार