December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कन्हैया कुमार सीपीआई दफ्तर में लगा अपना एसी भी निकालकर ले गए, पार्टी ने दी ये प्रतिक्रिया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीपीआई का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से पहले सीपीआई के बिहार कार्यालय से एयरकंडीशनर (एसी) भी निकालकर ले गए।

कन्हैया ने इसे दो महीने पहले ही निकाल लिया था। उनका पार्टी में तब यह कदम काफी चर्चा में रहा था। यह भी कयास लगने लगे था कि कन्हैया कुमार ने शायद कोई बड़ा निर्णय ले लिया है।

वहीं, इस बाबत सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि कन्हैया ने अपने व अपने समर्थकों के लिए कार्यालय के अपने कमरे में एसी लगवाया था। बाद में उन्होंने कहा कि वे अपना कमरा दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं, इसलिए एसी ले जाना चाहते हैं। चूंकि उन्होंने ही एसी लगवाया था, उन्हीं की संपत्ति थी, ऐसे में उसे ले जाने में कोई परेशानी नहीं थी।