December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी पढ़ेंगे एआई और कोडिंग

UP : उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी आगामी सत्र 2024 -25 से आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (एआई), कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी की भी पढ़ाई करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसकी तैयारी तेज कर दी है | हाल ही में संस्थान का एक दल आंध्र प्रदेश गया हुआ था।
जहां इससे जुडी जानकारियाँ जुटाई है |
नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत एससीईआरटी ने स्कूली शिक्षा में इसके समावेश की प्रक्रिया तेज कर दी है। एक तरफ जहां प्रदेश की फाउंडेशन स्टेज की राज्य पाठ्यचर्या तैयार की है। वहीं, नए सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम भी कक्षा एक-दो में लागू किया जा रहा है। वहीं, नए सत्र से कक्षा 6 से 8 में विद्यार्थियों को एआई के प्रयोग से पठन-पाठन की गुणवत्ता को और बेहतर किया जाएगा। डिजिटल लिट्रेसी पर भी जोर दिया जाएगा। इसके लिए हर जिले में चार-चार शिक्षकों को बतौर मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशकों के साथ शिक्षा में नवाचार को लेकर इंफोसिस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एआई पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्कूली शिक्षा में इसके समावेश व विस्तार पर चर्चा हुई। यूपी में इस विषय को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है। इस कार्यशाला में मिले महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल करते हुए जल्द ही हम इसे प्रभावी करेंगे।