बांका में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 25 से ज्यादा शिवभक्त जख्मी हो गए। जिले के बेलहर प्रखंड के जिलेबिया मोड़ टर्निंग पर यह दुर्घटना हुई। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया।खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत संझौति गांव के करीब दो सौ श्रद्धालु छह ट्रैक्टरों का काफिला लेकर शिवरात्रि के अवसर पर बाबा धाम आए थे। वहां से पूजा करकके सभी वापस लौट रहे थे। बुधवार की सुबह कीब साढ़े आठ बजे जिलेबिया मोड़ टर्निंग पर अचानक एक टेम्पो ट्रैक्टर के सामने आ गया। टेम्पो को बचाने में एक ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। उसी समय रास्ते से गुजर रहे एसएसबी बटालियन की टीम गुजर रही थी। एसएसबी के जवानों ने सभी श्रफालुओं को बाहर निकाला और अपने वाहनों में उठा उठाकर बेलहर अस्पताल पहुंचाया।
यह दुर्घटना स्थल सुइया थाना क्षेत्र में हुई। बताया जाता है कि टेम्पो चालक भी जख्मी हो गया। लेकिन वह अपनी टेम्पो लेकर भाग गया। मौके पर सुइया थाना पुलिस पहुंच चुकी है। घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार