June 30, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार पंचायत चुनाव 7 वां चरण: शराब और पैसे बांटने का आरोप, छपरा में नशे में धुत सरपंच पति गिरफ्तार

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण के मतदान को लेकर 12,786 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी बूथों पर मानक के अनुसार सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही चिह्नित मतदान केंद्रों से लाइव वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष एवं 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 1 लाख 807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में कुल 27 हजार 730 सीटों के लिए चुनाव होगा। सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में 3389 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है। आयोग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 18003457243 जारी किया है।

छपरा की नगरा पंचायत की सरपंच चंदू देवी के पति वोटिंग के दौरान शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार। नशे में धुत सरपंच पति पर शराब और पैसे बांटने का आरोप

-अररिया के रामपुर उत्तर बूथ संख्या 91 पर ईवीएम खराब होने के चलते दो घंटे तक मतदान बाधित रहा।

-अररिया के फ़ारबिसगंज प्रखंड के रामपुर दक्षिण बूथ नंबर 104 पर बायोमेट्रिक नहीं होने पर लोगों ने हंगामा किया।

-अररिया के फ़ारबिसगंज सुबह 9 बजे तक 14.50%  वोट पड़े।

-ईवीएम में खराबी की वजह से रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान बूथ संख्या 309 पर मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ।

-समस्तीपुर में पंचायत चुनाव की वोट‍िंंग के दौरान मोरवा प्रखंड में दो बूथों पर हल्की झड़प हुई। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया।

गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच कुचायकोट प्रखंड की 31 पंचायतों में मतदान चल रहा है।

-कड़ी सुरक्षा के बीच फारबिसगंज प्रखंड के 31 पंचायतों के 454 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।

पटना जिले में फुलवारीशरीफ, दनियावां और पटना सदर प्रखंड में आज चुनाव हो रहा है। तीनों प्रखंडों में 2846 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

फुलवारीशरीफ में 252, दनियावां में 95 तथा पटना सदर प्रखंड में 113 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है।

हर पंचायत को सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो पदाधिकारि‍यों की तैनाती की गई है। पटना सदर प्रखंड में 7 पंचायत है। दनियावां प्रखंड में 6 पंचायत तथा 90 वार्ड हैं।