July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

छोटे से काम के लिए सेविका से मांगे थे पैसे, 25 हजार की घूस लेते पकड़े गए आंगनवाड़ी के बड़े बाबू गिरफ्तार!

बगहा प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडे को विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को  25 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गया। साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताविक  प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडे प्रखंड के डुमरिया निवासी रजनीश कुमार गिरी की   भाभी पूजा कुमारी से घूस की मांग की थी। पूजा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं। जिसमे उन्होंने 25 हजार रुपयो की मांग की गई थी। आरोपी ने छोटे दर्जे के कर्मी से बड़ी रकम की मांग की थी। जिसके बाद रजनीश कुमार ने  विजिलेंस टीम से शिकायत की थी। गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे डीएसपी, इंस्पेक्टर ने आईसीडीएस कार्यालय में छापेमारी कर प्रधान लिपिक को 25 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया था । विजिलेंस टीम प्रधान लिपिक शंभूनाथ पांडे को अपने साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर ले गईहै। विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान लिपिक से पूछताछ की जा रही रही है। और उन्हें न्यायालय में पेश कर – कर  जेल भेज दिया जाएगा।